Thursday 14 April 2016

भूल गए हैं पैटर्न लॉक? तो अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन को ऐसे करें अनलॉक

By on 01:24
गैजेट डेस्क। कई बार जल्दबाजी में फोन को लॉक कर पासवर्ड या पैटर्न लॉक भूल जाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है तो हम आपको बता रहे हैं एंड्रॉइड स्मार्टफोन को अनलॉक करने का इजी तरीका। 5 स्टेप्स में अनलॉक करें अपना एंड्रॉइड स्मार्टफोन...
नोट-ये प्रोसेस सैमसंग के स्मार्टफोन पर परफॉर्म किया गया है। अन्य एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स के लिए भी यही प्रोसेस है।

News From :http://www.bhaskar.com/






दिल्ली मेट्रो का ये फैसला कर सकता है मुस्लिमो को नाराज, बहुत ही नाराज

By on 01:15
दिल्ली मेट्रो में मुंह पर कपड़ा बांधकर या मास्क लगाकर जाने वालों को अब एंट्री नहीं मिलेगी। ये निर्देश CISF ने जारी किए हैं। बुधवार को दिल्ली के सभी मेट्रो स्टेशन का सिक्युरिटी चेक किया गया जिसके बाद सभी स्टेशन को ये इंस्ट्रक्शन दिए गए। टिकट काउंटर तक जाने से पहले फ्रिस्किंग से गुजरना होगा…
सोमवार को दिल्ली मेट्रो के राजेंद्र प्लेस स्टेशन पर हुई लूट की वारदात के बाद CISF ने सभी स्टेशन पर सिक्युरिटी चेक किया। इसके बाद यह फैसला लिया गया कि अब पैसेंजर को टिकट काउंटर और कस्टमर केयर क्यूबिकल में पहुंचने से पहले ही फ्रिस्किंग (सुरक्षा जांच) से गुजरना होगा। बता दें कि सोमवार को मेट्रो स्टेशन के भीतर कंट्रोलर को चाकू मारकर 12 लाख की लूट करने वाले बदमाश अपने चेहरे पर पॉल्यूशन मास्क लगाए हुए थे।  इस वजह से दोनों बदमाशों के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई नहीं दे रहे थे।

कपिल शर्मा बोले “असहिष्णुता मतलब बाबाजी का ठुल्लू”

By on 01:01
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने मंगलवार को कहा कि उन्हें देश में कहीं भी असहिष्णुता नहीं दिखाई देती। यह सोशल मीडिया पर जमे रहने वाले लोगों द्वारा प्रचलित किया महज एक शब्द है। ऐसे लोगों के पास कोई काम नहीं है, इसलिए उन्होंने यह शब्द बना दिया। कपिल ने कहा, ‘देखें, यह मात्र एक शब्द है। आपने पहले कभी यह शब्द सुना था? मुझे लगता है कि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा प्रचलित किया महज एक शब्द है।’

कपिल ने लोगों से असहिष्णुता का मजाक उड़ाने के लिए कहा और कहा कि यह शब्द उनके ‘बाबजी का ठुल्लू’ वाली लाइन की तरह है। कपिल ने कहा, “मैं आपसे कह रहा हूं, इस शब्द की खिल्ली उड़ाएं।” कपिल ने कहा, “लोगों को हर बात गंभीरता से नहीं लेनी चाहिए। जिंदगी में हंसी मजाक के लिए, स्वस्थ मजाक के लिए भी जगह होनी चाहिए।”
स्वस्थ हास्य कैसा होता है, इस पर कपिल ने कहा कि ऐसा जो आपके माता-पिता को आपके साथ टीवी देखने के दौरान चैनल बदलने पर बाध्य न करें। कपिल शर्मा जल्द ही नए शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के साथ छोटे पर्दे पर लौट रहे हैं। शो के पहले गेस्ट, सुपरस्टार शाहरुख खान हैं। इसका प्रसारण 23 अप्रैल से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर होगा। इसमें सुनील ग्रोवर, अली असगर, किकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती और चंदन प्रभाकर जैसे सितारे भी नजर आएंगे।

News From: http://hindi.insistpost.com/