Sunday 10 June 2018

इस शख्स ने सोफिया से पूछा एक रात का रेट, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

By on 22:59

विवादित रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस सोफिया हयात पिछले कुछ वक्त से लगातार सुर्खियों में रही हैं. पहले उनके नन बन कर बोल्ड तस्वीरें शेयर करने के लिए और फिर उनके रोमानियन बॉयफ्रेंड से शादी करने के लिए. अब वह एक ट्रोल के सवालों का माकूल जवाब देने के लिए सुर्खियों में हैं. असल में इस ट्रोल ने एक्ट्रेस से एक रात का बुकिंग रेट पूछा था.
सोफिया ने एक शख्स के साथ हुई उनकी चैट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इस मुस्लिम शख्स ने सोफिया से उनका एक रात का रेट पूछा जिसके जवाब में सोफिया ने लिखा- पहले अपनी मां से और फिर अपनी बहन से.. और फिर अपनी पत्नी से पूछो. वो तुम्हें एक रात का रेट बता देंगी. जवाब में शख्स ने लिखा- लेकिन वो तुम्हारी तरह अपना शरीर नहीं दिखाती हैं. इस पर सोफिया ने लिखा- तुम्हारी मां ने तुम्हें शरीर दिखाया था. अपनी टांगें भी फैलाई थीं जब तुम पैदा हुए थे. तुम्हारे दिमाग को शुद्धिकरण की जरूरत है. क्या तुम्हारे लिए रमजान का कोई मतलब नहीं?
इस चैट का स्क्रीनशॉट शेयर करने के बाद सोफिया ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वह इस शख्स के बारे में बता रही हैं. उन्होंने कहा कि वह एक मुस्लिम शख्स है इसका जिक्र वह सिर्फ इसलिए कर रही हैं क्योंकि रमजान का महीना चल रहा है. सोफिया ने अपने बाकी सभी दोस्तों से यह निवेदन किया कि वे पर्सनली जाकर उस शख्स को मैसेज करें.
source:- https://aajtak.intoday.in/story/sofia-hayat-shared-chat-with-muslim-who-was-asking-one-night-rate-tmov-1-1008583.html

दूसरी बार प्रेम करने से पहले याद रखें ये 4 बातें

By on 22:52

प्रेम एहसासों का समुंदर होता है. इन्हीं एहसासों में डूबते-उतराते हुए प्रेमी एक अनजानी मंजिल की ओर बढ़ते हैं. जीवन की कठिन लहरों को मुस्कुराकर खेते हैं. तूफान के अंदेशे पर एक-दूसरे के गले लग जाते हैं. आह! जीवन कितना खूबसूरत होता है.
किसी खूबसूरत सपने जैसा लगता है सबकुछ. लेकिन सपने और हकीकत में शायद यही फर्क होता है.  एक दिन ऐसा भी आता है जब आपको एहसास होता है कि वो आपका था ही नहीं जिसके आप हो गए थे. सिर्फ एक इंसान की कमी आपको दुनियाभर के गमों से भर जाती है. प्रेम ऐसा ही होता है, लेकिन जिंदगी किसी के लिए नहीं रुकती है. कोई ना कोई आपको इस दुनिया में मिल ही जाता है जिससे आपको फिर से प्रेम हो जाता है.
 
यूं तो प्रेम में कोई टिप्स देने की कोशिश करना व्यर्थ है लेकिन फिर भी कुछ बुनियादी बातों का आप अगर ख्याल रखें तो विरह वेदना में आप थोड़ा कम तपेंगे. ये चार बातें गांठ बांध लीजिए, दोबारा प्रेम करने से पहले ध्यान रखिएगा.
1. जो बीत गया सो बीत गया. किसी की याद में आप तड़पे रोए, खाना-पीना छोड़ दिया लेकिन अब आपके जीवन में कोई और आ गया है. आपकी हरकतों का उसपर भी असर पड़ेगा इसलिए पुरानी बातों को पूरी तरह भुला दीजिए और नए साथी के साथ जीवन शुरू कीजिए. अपने नए साथी के सामने भूलकर भी पुरानी बातों का जिक्र ना करें. इससे उनके मन को चोट पहुंचती है भले ही वे ना कहें. फोटोज, वीडियोज, चैट्स मिटाकर खुद को पास्ट से पूरी तरह अलग कर दें. पूरे समर्पण के साथ अपने नए साथी को प्रेम करें. यकीन मानिए आपको बहुत अच्छा लगेगा.   
2. दूसरी बार रिश्ते में पड़ने से पहले अपने मिजाज को समझिए. पार्टनर चुनने में बिल्कुल जल्दबाजी ना करें. अगर आपको एकांत में रहना पसंद है तो ऐसे पार्टनर को चुनें जो आपके पर्सनल स्पेस को समझे. अगर आपको ऐसे लोग नहीं पसंद जो नशा करते हैं तो भी पार्टनर के चुनाव के समय इसका बात रखें. क्योंकि शुरुआत में तो सबकुछ अच्छा लगता है लेकिन समय बीतने के साथ-साथ यही छोटी चीजें बड़ी हो जाती हैं.
3. प्रेम में अटैचमेंट समझ में आता है लेकिन इतना भी क्या कि रिलेशनशिप टॉक्सिक हो जाए. इसलिए पार्टनर हावी होने वाला और 24 घंटे हुक्म चलाने वाला ना हो इसका ध्यान रखें. सुकून जरूरी है.
4. जीवन में कुछ समझौते तो करने ही पड़ते हैं लेकिन इसका ध्यान रखें कि सिर्फ आप ही समझौते नहीं कर रहे हैं. आपका पार्टनर भी अगर सपोर्टिव है तो आप उसके साथ जीवन की गाड़ी आगे बढ़ाने के बारे में सोच सकते हैं. (सभी फोटोज गेटी से ली गई हैं.)
source :- https://aajtak.intoday.in/story/things-you-should-not-do-while-being-second-time-in-love-rht-1-1005852.html

Friday 8 June 2018

जेनिफर विंगेट ने आटा गूंथने को बताया गंदा, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल

By on 02:51

एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में आटा गूंथने को गंदा बताया है. ऐसा करने के लिए जेनिफर को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. जेनिफर की यह तस्वीर उनके शो 'बेपनाह' के सेट पर क्लिक की गई है. तस्वीर में जेनिफर खूबसूरत सूट पहने हैं और आटा गूंथ रही हैं. लोगों को तस्वीर से दिक्कत नहीं थी लेकिन जो कैप्शन जेनिफर ने लिखा वो कई लोगों को पसंद नहीं आया.

बेपनाह सीरियल की जोया के 'कान्स' मोमेंट, रेड गाउन में शेयर की फोटो
तस्वीर के कैप्शन में जेनिफर ने लिखा- इसे जेबों में हाथ डालकर नहीं किया जा सकता. कई बार आपको अपना काम पूरा करने के लिए हाथ गंदे करने पड़ते हैं. एक दिन में 6 लाख से ज्यादा लोगों ने तस्वीर को लाइक किया है लेकिन कमेंट बॉक्स में तमाम लोगों ने एक्ट्रेस को घेरा. यूजर्स ने लिखा कि उन्हें खाने के लिए 'गंदे' शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
जेनिफर के कुछ फैन्स ने उन्हें यह समझाने की कोशिश की कि एक्ट्रेस ने सिर्फ एक फ्रेज का इस्तेमाल किया है लेकिन गुस्साए लोगों ने निगेटिव कमेंट करना जारी रखा. लोगों का मुख्य विरोध इसी बात पर था कि जेनिफर ने खाना बनाने के काम को गंदा कहा. एक यूजर ने लिखा- डर्टी हैंड्स का क्या मतलब है? कौन सा गोबर में हाथ डाल कर बैठी हो.
source :- https://aajtak.intoday.in/story/bepannaah-actress-jennifer-winget-trolled-for-calling-kneading-dough-dirty-tmov-1-1008218.html

Wednesday 6 June 2018

भारत में पोर्न को बैन नहीं करना चाहिए, क्योंकि...

By on 23:26

केंद्र गलत धारणाओं को आधार बनाकर पोर्न को बैन करने के लिए प्रतिबद्ध दिखाई दे रहा है. लेकिन सूचना युग के इस दौर में क्या सच में पोर्न पर बैन लगाया जा सकता है?



बीजेपी की एक आदत है. वह किसानों की आत्महत्या, चाइल्ड ट्रैफिकिंग, कुपोषण और अन्य जरूरी मुद्दों को छोड़ कई बार अप्रासंगिक विषयों में उलझ जाती है. ट्विटर पर सक्रिय लोग जहां देश में मौत की सजा देने या नहीं देने पर बहस में व्यस्त हैं. इसी बीच खबर आई है कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने MTNL, BSNL और ACT सर्विस प्रोवाइडर्स को कई पॉर्न वेबसाइटों को बैन करने का निर्देश जारी किया है. हालांकि DNA अखबार के अनुसार प्राइवेट सर्विस प्रोवाइडर्स का इस्तेमाल करने वाले लोगों ने ऐसे किसी बैन की पुष्टि नहीं की है.
पिछले महीने पोर्नोग्राफिक वेबसाइटों पर बैन लगाने से संबंधित एक याचिका की सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस एचएल दत्तू ने कहा था, 'अदालत ऐसे आदेश नहीं दे सकता. कल कोई आए और कोर्ट से कहे कि 'मैं एक व्यस्क हूं. फिर आप मुझे एक बंद कमरे में यह सब देखने से कैसे रोक सकते हैं. यह संविधान के अनुच्छेद-21 (जहां व्यक्तिगत आजादी की बात कही गई है) का उल्लंघन होगा. हां, यह मुद्दा जरूर गंभीर है, कुछ कदम उठाने की जरूरत है. केंद्र को इस विषय पर कोई फैसला लेना है. देखते हैं केंद्र सरकार क्या कदम उठाती है.'
केंद्र हालांकि अपनी गलत धारणाओं को आधार बनाकर पोर्न को बैन करने के लिए प्रतिबद्ध दिखाई दे रहा है. लेकिन सूचना युग के इस दौर में क्या सच में पोर्न पर बैन लगाया जा सकता है?
बहरहाल पोर्न पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा देना चाहिए या नहीं, यह बहस का विषय है. लेकिन भारत में पोर्न वेबसाइटों की मौजूदगी जरूरी है. इसके चार मुख्य कारण हैं-
1. जिज्ञासा जगाने का मुख्य सोर्स:
भारत में सेक्स के बारे में बात करना एक अनुचित बात मानी जाती है. यहां तक इस शब्द के इस्तेमाल होने पर भी लोग शर्म से इधर-उधर झांकने लगते हैं. इस पर बात करने से बचते हैं. किसी भी माता-पिता को अपने बच्चों से इस विषय पर खुल के बात करनी चाहिए, लेकिन वे भी ऐसा करने से कतराते हैं. इसलिए ऐसे रूढ़िवादी समाज में किशोर उम्र के बच्चों के लिए पोर्न वेबसाइट सेक्स और उससे जुड़ी जटिलता के बारे में जानकारी देने में बड़ी भूमिका निभाता है. हमारी सरकार तो सेक्स शिक्षा देने के भी हक में नहीं है. पिछले साल केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने इस बात को स्पष्ट कर दिया था.
2. सेक्सुअलिटी के नए मतलब खोजना और उससे जुड़ी फैंटसी को जगह देना:
भारत में सेक्स को मुख्य रूप से केवल संतान पैदा करने का जरिया ही माना जाता रहा है. यहां इसके बारे में चर्चा या सेक्स से जुड़ी फैंटसी के बारे में ज्यादा बात नहीं होती. हाल में मैंने अपने दोस्तों को बताया कि मैं अपने लिए एक सेक्स टॉय खरीदने की योजना बना रहा हूं. वे हैरान रह गए कि क्योंकि उन्होंने कभी किसी लड़के को सेक्स टॉय खरीदने के बारे में बात करते नहीं सुना था. पोर्नोग्राफी दरअसल आपकी फैंटसी को जगाने का काम करता है. आप हर तरीके से फिर सेक्स का आनंद उठा सकते हैं.
3. पोर्न महिला और पुरुष की बराबरी को बढ़ावा देता है:
पोर्न देखने और सेक्स को इंजॉय करने पर हमेशा से पुरुषों का एकाधिकार रहा है. भारत जैसे पुरुष प्रधान देश में इस बारे में यही माना जाता रहा है कि महिलाएं सेक्स की इच्छा की मांग नहीं रख सकतीं. अगर कोई महिला ऐसी बातें करती भी है तो उसे हम वेश्या या बदचलन की संज्ञा दे देते हैं. मेरे विचार में दोनों के साथ में पोर्न देखने से यह अहसास जगता है कि सेक्स दोनों के लिए जरूरी है.
4. पोर्न पर प्रतिबंध से अपराध कम नहीं होंगे:
सुप्रीम कोर्ट में साल-2013 में पोर्न को बैन करने की एक याचिका दायर की गई. वहां बताया गया कि महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध का यह बड़ा कारण है. शायद, सरकार इसी दलील को देखते हुए यह कदम उठा रही है. हालांकि, कई प्रमाण मौजूद हैं जो साबित करते हैं कि पोर्न पर बैन करने से अपराध कम नहीं होंगे. महिला कार्यकर्ता अरुधंती घोष के अनुसार, 'आप कांगो, सोमालिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत का उदाहरण ले सकते हैं. यह ऐसे देश हैं जहां सेक्सुअलिटी को लेकर समाज में खुलापन नहीं है लेकिन इन्हीं देशों में सेक्सुअल हिंसा भी सबसे ज्यादा है.' इससे भी आगे चेक गणराज्य, डेनमार्क और जापान का उदाहरण लिया जा सकता है जहां पोर्नोग्राफी की मौजूदगी के कारण सेक्स से जुड़े अपराधों में कमी आई है.
अगर इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स पोर्न पर पूरी तरह से बैन लगा भी देते हैं, तो हैकिंग और जुगाड़ के आज के दौर में उसे देखने वाले आराम से हासिल कर सकते हैं. टोरेंट या कई अन्य प्रॉक्सी वेबसाइट यह मुहैया कराने में सक्षम हैं. इसलिए बीजेपी सरकार जो फैसला लेने जा रही है, निश्चित तौर पर वह फेल हो जाएगा. फैसले का असर तो कुछ नहीं होगा लेकिन एक बार फिर सरकार की फजीहत जरूर होगी.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

source :- https://www.ichowk.in/society/bjp-govt-ban-on-online-porn-content-website-will-fail-in-india/story/1/1162.html

पोर्न साइट्स पर खोजा जा रहा है कोहरे में गुम हुआ धर्म..

By on 23:22

पहले लगता था ठण्ड सिर्फ मेरी रजाई के बाहर पड़ रही है लेकिन अभी-अभी महसूस हुआ कि दुनिया के हर कोने में पेशावर से लेकर पेरिस तक ठण्ड यूं ही पड़ रही है और कोहरा इतना है जिसमे धर्म तक खो गए हैं



पहले लगता था ठण्ड सिर्फ मेरी रजाई के बाहर पड़ रही है लेकिन अभी-अभी महसूस हुआ कि दुनिया के हर कोने में पेशावर से लेकर पेरिस तक ठण्ड यूं ही पड़ रही है और कोहरा इतना है जिसमे धर्म तक खो गए हैं, धुंध ऐसी कि सही और गलत में फर्क दिखना बंद हो गया है, बरसात में कभी-कभी ओले गिरते हैं जिसे पत्थर पड़ना भी कहते हैं लेकिन अब की ठण्ड में ये पत्थर कईयों की अक्ल पर पड़े हैं, पत्थर भी ऐसे पड़े कि मजाक को धर्म पर हमला समझ लिया और बदले में धर्म का मजाक बना डाला. 
चार्ली हेब्दो के कार्यालय पर हमले की वजह बताई जा रही है कि पत्रिका ने पैगंबर मुहम्मद के कार्टून छापे थे इसी पत्रिका ने अबू बकर अल बगदादी का भी कार्टून छापा था, हमले के बाद हमलावर ‘हमने पैगंबर का बदला ले लिया’ जैसे नारे लगा रहे थे, संशय सिर्फ इस बात का है कि वो दोनों में से किसे पैगंबर मान रहे थे और किसका बदला ले गए?
बेगानी शादी में दीवाने अब्दुल्लाओं की भी कोई कमी नहीं है, मेरठ के बसपा नेता हाजी याकूब कुरैशी ने ऐलान किया कि अगर कार्टूनिस्टों के हत्यारे आतंकी उनके पास पैसा मांगने आएं, तो वह उन्हें 51 करोड़ रुपये बतौर इनाम देने के लिए तैयार हैं. ये वक़्त ‘बसपा को चुनावों में एक भी सीट क्या ऐसे नेताओं के चलते नहीं मिलीं?’
जैसे सवाल खड़े करने का नहीं लेकिन एक बात पक्की है कि इसका बीस प्रतिशत भी अगर वो बहन जी को देते तो उन्हें फिर से मुरादाबाद से टिकिट जरूर मिल जाता,बताते चलें कि कुरैशी साहब का इतिहास बड़ा पाक-साफ़ रहा है,नाम के आगे हाजी लिखते हैं दयाभावना कूट-कूट कर भरी है फलस्वरूप खुद का बूचड़खाना है,पुलिस टीम पर हमले का केस है और शहर की कोतवाली में हिस्ट्रीशीट नंबर 192 ए भी खुली धरी है,अर्थात जो धर्म के नाम पर लोगों को ‘जगा’ सके ऐसा काबिल नेता बनने के सारे मापदंडों पर वो खरे उतरते हैं.
कोहरे में खोए हुए धर्म की तलाश अभी चल ही रही थी कि खबर आई कि लेबनानी मूल की पॉर्न स्टार मिया खलीफा को पोर्न क्लिप में हिजाब पहनने के कारण जान से मारने की धमकी मिल रही हैं, समझ नही आता धार्मिक लोग पोर्न साइट पर कौन सी आयतें पढ़ने गए थे?
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

source:- https://www.ichowk.in/society/opinion-on-france-terrorist-attack/story/1/76.html

पोर्न बैन से पीछे हटना मोदी सरकार के लिए झटका

By on 23:17

सरकार मौत की सज़ा या ललितगेट पर उपजे जन आक्रोश पर शायद नरम नहीं हो सकती लेकिन उसने पोर्न साइट देखने वालों के तर्क में वजह तलाशने की शुरुआत कर दी है. हम अभी भी अच्छे दिन का इंतजार कर रहे हैं, अच्छी रातें जल्द ही वापस आ सकती हैं.



जब मोदी सरकार को भूमि अधिग्रहण विधेयक मामले को संभालने में ही महीनों लग गए थे, ऐसे में जनसंपर्क से जुड़े मामले को लेकर तेजी से काम किया जा रहा है. सरकार पोर्न साइटों को ब्लॉक करने पर तेजी से अपना मन बदल रही है, आप इसकी तुलना में XXX भी नहीं कह सकते. सरकार मौत की सज़ा या ललितगेट पर उपजे जन आक्रोश पर शायद नरम नहीं हो सकती लेकिन उसने पोर्न साइट देखने वालों के तर्क में वजह तलाशने की शुरुआत कर दी है. हम अभी भी अच्छे दिन का इंतजार कर रहे हैं, अच्छी रातें जल्द ही वापस आ सकती हैं. जा सिमरन, जी ले अपनी जिंदगी.
अविश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि मोदी सरकार बड़े दबाव में है, इसकी वजह केवल ट्विटर पर चल रहे चुटकुले ही नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी भी है. कर्नाटक और गुजरात के भाजपा नेताओं ने संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद को याद दिलाया कि अतीत में सत्र के दौरान विधानसभा में उनके अपने ही विधायक पोर्न देखते हुए पकड़े गए थे. कर्नाटक की राजधानी बंगलौर भारत की सिलिकॉन वैली है, तो हम सभी जानते हैं कि गुजरात धरती पर स्वर्ग है. जब ये राज्य विधानसभा में पोर्न देखने वाले भाजपा विधायकों के साथ इतनी अच्छी तरह से समृद्ध हो सकते हैं, तो पार्टी का तर्क चल सकता है, ऑनलाइन पोर्न निश्चित रूप से दुनिया में एक बार फिर भारत को सबसे महान राष्ट्र बनाने के लिए उपयोगी साबित होगा.
सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) भी पोर्न साइटस् को अनब्लॉक करने के पक्ष में खड़ा है ताकि वह पोर्न साइट के माध्यम से कामसूत्र और खजुराहो की मूर्तियों का उपयोग उदाहरण के रूप में करके यह दिखा सके कि पोर्नोग्राफी हिंदू विरोधी नहीं है.
प्रसाद ने स्वीकार किया कि वे ब्लॉकिंग के आदेश पर फिर से विचार कर रहे हैं ताकि लोग भारत सरकार की तुलना इस्लामी कट्टरपंथियों से न करें.
प्रसाद ने कहा कि "मैं इस आरोप को अस्वीकार करता हूं कि यह एक तालिबानी सरकार है, जैसा कि कुछ आलोचक कह रहे हैं. हमारी सरकार स्वतंत्र मीडिया की समर्थक है. सोशल मीडिया पर संचार का सम्मान करती है और हमेशा संचार की स्वतंत्रता का सम्मान किया है."
संचार की स्वतंत्रता का सम्मान करने के बड़े दावों के बावजूद वह नहीं समझा सके कि ब्लॉकिंग का आदेश सार्वजनिक क्यों नहीं किया गया था. यह केवल तब पता चला, जब पोर्न देखने वाले रोज़ाना की तरह इसे देख पाने में सक्षम नहीं थे और उन्होंने अपने दोस्तों से पाइप लाइन से आदेश की एक लीक कॉपी हासिल करने के लिए कहा. वह यह भी नहीं समझा पाए कि अगर वे संचार की स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं तो आईटी एक्ट की कठोर धारा 66A को वापस क्यों लाना चाहते हैं.
सरकार के स्पिन डॉक्टरों को तुरंत चाइल्ड पोर्न और सुप्रीम कोर्ट से ध्यान से हटाने के काम में लगा दिया गया. अब वे कहते हैं कि केवल चाइल्ड पोर्न वाली साइटों को ब्लॉक किया गया है और यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर की गई थी. स्पिन डॉक्टरों को लगा कि पोर्न देखने वाले गूगल के लिए भी बहुत ही गूंगे थे और उन्होंने पाया कि सुप्रीम कोर्ट ने वास्तव में ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया है.
पोर्न देखने वाले मंत्री को नीचा दिखाने के इच्छुक नहीं है. इस बात से पता चलता है कि अतीत में उन्होंने पोर्नोग्राफी के खिलाफ मजबूत विचार व्यक्त किए थे. पिछले वर्ष सितम्बर में केंद्रीय मंत्री प्रसाद ने कहा था कि "देश के सांस्कृतिक मूल्यों के सम्मान के बड़े मुद्दे और भारतीय समाज की भावनाओं की जरूरत पर विचार किया जाना है. इस संदर्भ में हर संभव तरीके और साधन को तैयार किया जा सकता है."
अभी के लिए सरकार ने फैसला किया है कि वह साइट ब्लॉकिंग को गैरकानूनी बताने वाले आरोपों पर प्रतिक्रिया नहीं देगी. क्योंकि आईटी एक्ट के ब्लॉकिंग नियमों के मुताबिक "नैतिकता" के कारण साइटों को ब्लॉक किए जाने की अनुमति नहीं है.
सरकारी प्रचार में अहम भूमिका निभाने वाले, ट्विटर पर मोदी के भक्त भी पोर्न साइटों को अनब्लॉक किए जाने को लेकर भाजपा नेताओं और मंत्रियों के सामने कड़ी पैरवी कर रहे हैं. ट्विटर पर भारतीय सरकार को कुछ अंतरराष्ट्रीय पोर्न साइटों के नाराजगी भरे नोट भी मिल रहे हैं. एक मोदी भक्त बताते हैं कि गुस्से भरे ट्वीट उनका एकाधिकार हो गए हैं. "इसके अलावा" उन्होंने सीखा है कि शीर्ष सरकारी अधिकारियों को कैसे सूचित किया जाता है. "आप हमें कैसे पोर्न देखने नहीं देंगे? हम सारा दिन आप के लिए उदारवादी ट्रोल करते हैं."
यहां तक कि एक अंतरराष्ट्रीय पोर्न साइट को पता चला कि उसके कर्मचारी ने चेतन भगत को पढ़ा. एक और XXX साइट ने भारतीयों से कहा कि "अगली बार बेहतर वोट करें."
भाजपा के संकट प्रबंधकों ने कहा है कि ऑनलाइन पोर्न उपभोक्ताओं के बढ़ते वोट बैंक के खोने का डर है. उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि "एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल के रूप में हम सिर्फ पोर्न उद्योग बंद करने का जोखिम नहीं उठा सकते."
सरकार ने अनजाने में 857 यूआरएल की अपनी सूची में कुछ गैर अश्लील साइटों को भी शामिल कर दिया है. इस तरह की एक वेबसाइट कॉलेज ह्यूमर ने एक लेख के साथ सरकार पर ट्राल किया है, "मैंने भारत के बारे में 12 तथ्य बनाए हैं क्योंकि वे अभी इस लेख को नहीं देख सकते हैं." कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रवक्ताओं की एक आपात बैठक बुलाई और सरकार के पोर्न साइटों को अनब्लॉक किए जाने पर अपनी नई रणनीति बनाई. अब यह होगा कि पोर्नोग्राफी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सरकार पर हमला बोला जाएगा.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

source :- https://www.ichowk.in/politics/bjp-govt-porn-ban-unblock-xxx/story/1/1186.html

COLA जब पेट में जाता है तो जानते हैं क्‍या होता है ?

By on 23:01

यकीन मानिए... कोका कोला आपको बीमार नहीं बहुत बीमार कर सकती है. साइंस के एक एक्सपेरिमेंट के वीडियो को देखेंगे तो आप भी शॉक्ड रह जाएंगे.

     


हर पार्टी में सॉफ्ट ड्रिक्स का क्रेज है. लोग इसे पार्टी में... या फिर फैमिली में खाने के बाद डाइजेशन के लिए पीते हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि लोगों की जिंदगी में यह एक आम हिस्सा बन चुका है. भारत में कई बार ऐसी खबरें आ चुकी हैं कि सॉफ्ट ड्रिक्स व्यक्ति के शरीर में कई बीमारियां पैदा कर सकता है. फिर भी इसका खूब इस्तेमाल होता है. गर्मियों में सॉफ्ट ड्रिक्स की कमाई छप्पर फाड़ कर होती है.
लेकिन यकीन मानिए... कोका कोला आपको बीमार नहीं बहुत बीमार कर सकती है. साइंस के एक एक्सपेरिमेंट के वीडियो को देखेंगे तो आप भी शॉक्ड रह जाएंगे. इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि Coca Cola किस तरह से असर डालती है और आपको कई बीमारियों का शिकार भी बना सकती है. यह बिलकुल वैसा ही वीडियो है जो हम अक्सर फिल्म थियेटर में सिगरेट का देखते हैं. जिससे सिगरेट से लिवर में तार जमा हो जाता है.
Molten Science द्वारा शेयर किए इस वीडियो में साफ़-साफ़ दिखा रहा है कि जब Coke और पेट में बनने वाला एसिड एक-दूसरे के संपर्क में आते हैं तो एक ऐसा पदार्थ बनता है, जो आपके पेट के अंदर नहीं होना चाहिए. Coke और एसिड से बनने वाले ये बुलबुले जितनी तेज़ी से बढ़ते हैं, उतनी ही तेज़ी से ये ठोस में बदलना शुरू हो जाते हैं और फिर फोम की तरह जम जाते हैं.
थोड़ी देर में यही फॉर्म कढोर हो जाता है. इतना कढोर कि सड़क बनाने जैसा तारकोल जैसा दिखने लगता है. साफ शब्दों में कहा जाए तो ये लकड़ी की स्टिक से जोर से खिलकाने पर खिसकता है. इस प्रयोग का कुछ लोगों ने विरोध किया तो कुछ लोगों ने इसका सपोर्ट किया. विरोधियों ने कहा कि इस एक्सपेरिमेंट में यूज किया गया एसिड, पेट में बनने वाले एसिड के जैसा नहीं है.

वहीं सपोर्ट्स ने कहा कि जिस तरह से इसको समझाया गया है वो बहुत अच्छा है. लेकिन बता दें सॉफ्ट ड्रिक्स पीने के कई नुकसान हैं जिनकी खबरें अक्सर प्रकाशित होती हैं. जिसमें बताया गया है कि कोका कोला (सॉफ्ट ड्रिंक्स) पीने से हड्डियां कमजोर, वजन बढ़ना, डिप्रेशन और तनाव और किडनी में परेशानी तक हो सकती है. अगर आप भी कोका कोला पीने के शौकीन हैं तो जरूर ये वीडियो देखें और अपने दोस्तों में भी शेयर करें.
ये भी पढ़ें-
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

source :- https://www.ichowk.in/society/side-effect-of-drinking-coca-cola-pepsi-soft-drink/story/1/6356.html?Sptrk=5

खुद को जवान द‍िखाने के लिए ठंडे दूध से नहाती है ये स‍िंगर

By on 03:29

गायिका मारिया कैरी का कहना है कि वह ठंडे दूध से नहाती हैं क्योंकि इससे उन्हें युवा दिखने में मदद मिलती है. कैरी ने 'द गार्जियन डॉट कॉम' के हवाले से कहा, "मैं दूध से नहाती हूं." उन्होंने कहा, "हां, कई बार मैं सौंदर्य ट्रीटमेंट के लिहाज से दूध का प्रयोग करती हूं. मैं अपने सभी रहस्यों का खुलासा करना नहीं चाहती." उन्होंने बताया कि वह नहाने के लिए ठंडे दूध का प्रयोग करती हैं.
यह पूछे जाने पर कि क्या वह मिनरल वाटर का भी प्रयोग करती हैं. इस पर उन्होंने कहा, "अगर मुझे लगा कि पानी साफ नहीं है तो मैं शायद मिनरल वाटर का भी प्रयोग करती हूं." बता दें अमेरिकन स‍िंगर मार‍िया सोशल मीड‍िया पर एक्ट‍िव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 6.7 मिल‍ियन फॉलोअर हैं.
खूबसूरत दिखने का ट्रेंड इनदिनों हाॅलीवडु से लेकर बॉलीवुड सेलेब में भी छाया है. सोनम कपूर, करीना कपूर जैसे स्टार जहां अपनी डाइट का ध्यान रखती हैं. वहीं ऋत‍िक रोशन से लेकर सलमान खान तक सभी अपने जिम सेशन को कभी मिस नहीं करते हैं.
 
source: - https://aajtak.intoday.in/story/divia-mariah-bath-of-cold-milk-reveals-her-beauty-secret-tmov-1-1007817.html