Sunday 8 May 2016

विक्स एक्शन 500 एक्सट्रा पर बैन को चुनौती देगी P&G

By on 05:42
मुंबई : फार्मा क्षेत्र की कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल(पीएंडजी) ने उसकी सर्दी-जुकाम की दवा विक्स ऐक्शन 500 पर सरकार द्वारा लगाये गए प्रतिबंध को कानूनी चुनौती देने का फैसला किया है। सरकार ने कुल 344 दवाओं से स्वास्थ्य को नुकसान का अंदेशा जताते हुये देश में उनकी बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसमें विक्स ऐक्शन 500 एक्सट्रा भी शामिल है जो पैरासिटामोल, फेनिलफ्रिन और कैफाइन का कॉम्बिनेशन है। 
 
स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले सप्ताह एक गजट अधिसूचना जारी कर इन दवाओं को प्रतिबंधित किया है। कंपनी ने बताया कि सरकार के आदेश का तत्काल पालन करते हुये उसने भारतीय बाजार में इस दवा को न बेचने का फैसला किया है, लेकिन वह प्रतिबंध को कानूनी चुनौती देगी। उसने कहा कि विक्स ऐक्शन-500 एक्सट्रा गुणवत्तापूर्ण, सुरक्षित और असरदार दवा है और रिसर्च से यह बात साबित भी होती है। मंगलवार को कंपनी ने बीएसई को बताया था कि ग्राहकों के स्वास्थ्य की रक्षा उसकी प्राथमिकता है और विक्स एक्शन-500 एक्सट्रा सहित उसके सभी उत्पाद शोध आधारित हैं, उनकी गुणवत्ता उच्च स्तरीय है।

Note This News From : http://www.bhaskarhindi.com/

0 comments:

Post a Comment