Tuesday 17 May 2016

70 साल के बुर्जुग ने 30 साल की लड़की से रचाई शादी, और फिर...

By on 11:30
गया:प्यार की कोई उम्र नहीं होती और न ही उम्र कोई मायने रखती है, इस बात को एक बार फिर साबित करके दिखाया गया के रामाशीष यादव ने। 70 वर्षीय रामाशीष ने 30 साल की युवती के साथ शादी करके। हालांकि इस दौरान कोर्ट के आसपास बेमेल शादी को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने इस शादी पर अपनी कडी प्रतिक्रिया दी। 
 
अपनी नई नवेली दुल्हन का चेहरा दिखा रहे दूल्हे रामाशीष यादव की मानें तो वे बेटे-पोते वाले हैं, लेकिन पिछले साल पत्नी के देहांत के बाद बेटे-बहू की बेरुखी के चलते उनके सामने खाने की समस्या हो गई। इसलिए उन्होंने दोबारा शादी करने का फैसला किया। हालांकि शादी के दौरान उन्होंने अपनी उम्र सिर्फ पचास बताई थी। वहीं दुल्हन लक्ष्‍मी देवी भी सामाजिक रूप से काफी मजबूर थी, क्योंकि एक बच्चा होने के बाद उसके पति ने उसे छोड़ दिया था।इसके बाद वह किसी तरह जीवन-बसर कर रही थी। युवती के माता-पिता नहीं हैं और शादी टूटने के बाद वह अपने बेटे को लेकर अपनी नानी के घर पर रह रही थी। रामाशीष और लक्ष्मी देवी ने पहले विष्णुपद मंदिर में और फिर कोर्ट में नोटरी के माध्यम से शादी की। कोर्ट में इन्हें देखने वालों की काफी भीड़ लग गई। 70 साल के बुजुर्ग द्वारा 30 साल की युवती से शादी करने को लेकर उपस्थित लोगों ने काफी एतराज जताया। कुछ लोगों का कहना था कि बुजुर्ग रामाशीष ने एक युवती का जीवन बर्बाद कर दिया।the news formhttp://www.punjabkesari.in/bihar/news/70-year-old-man-married-30-year-old-girl-473985

0 comments:

Post a Comment