Wednesday 18 May 2016

जिनीवा की नीलामी में सबसे महंगा बिका पिंक डायमंड

By on 23:20
नई दिल्ली: 

यूनिक पिंक के नाम से मशहूर 15.38 कैरेट का पानी की बूंद के आकार का गुलाबी हीरा जिनीवा में सोथबीज की नीलामी में रिकार्ड 3.16 करोड़ डॉलर में बिका। यह नीलामी में बिकने वाला सबसे महंगा फैंसी विविड पिंक हीरा बन गया है।
 अंतरराष्ट्रीय नीलामी घर सोथबीज द्वारा 17 मई को जिनीवा में आयोजित च्मैग्निफिसेंट वेल्स एंड नोबेल वेल्स नीलामी के दौरान यह हीरा बिका। सोथबीज इंटरनेशनल ज्वेलरी के वैश्विक अध्यक्ष डेविड बेनेट ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा, 'ऐसे हीरे की कल्पना करना भी संभव नहीं है जो विविड पिंक शब्द को इस सुन्दर पत्थर के मुकाबले बेहतर तरीके से समझा सके। रंग बहुत सुन्दर है और आकार अद्भुत है।' 

0 comments:

Post a Comment