Wednesday 18 May 2016

केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री के कपाट खुले, शुरू हुई चारधाम यात्रा

By on 23:14
देहरादून: उत्तराखंड में गढवाल हिमालय के चारधामों में से तीन केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर के कपाट अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर आज छह माह के अंतराल के बाद श्रद्धालुओं के लिये दोबारा खोले जाने के साथ ही इस वर्ष की चारधाम यात्रा का आरंभ हो गयी । केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले जाने के दौरान राज्यपाल डा कृष्णकांत पाल भी मौजूद रहे ।

श्रीबदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के विशेष कार्याधिकारी वीडी सिंह ने बताया कि रूद्रप्रयाग जिले में 11 हजार फीट से अधिक की उंचाई पर स्थित केदारनाथ मन्दिर के कपाट सुबह सात बजे पूरे विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिये खोल दिये गये । उन्होंने बताया कि सुहावने मौसम के बीच केदारनाथ मन्दिर के कपाट खोले जाने की प्रकिया मन्दिर के पुजारी एवं वेदपाठियों ने राज्यपाल के अलावा धर्माधिकारियों तथा प्रशासनि
क अधिकारियों की मौजूदगी में पूरी की ।कपाट खुलने के मौके पर केदारनाथ मन्दिर को गेंदे के फूलों से सजाया गया था। कपाट खुलने के दौरान हजारो भक्तों के साथ मौजूद राज्यपाल ने भी पूरी श्रद्धा के साथ भगवान केदारनाथ के दर्शन किये और देश और प्रदेश के कल्याण की कामना की। दर्शन के बाद राज्यपाल ने सोनप्रयाग में नवनिर्मित एक्रोब्रिज का उद्घाटन भी किया
this news form ti-tradivyakhabar.com/kedarnath-gangotri-yamunotri-began-to-open-door-datta-jayanvel/

0 comments:

Post a Comment