Tuesday 3 May 2016

नहीं रहे जनसंघ के को-फाउंडर मधोक, आडवाणी ने किया था पार्टी से बाहर

By on 03:18


ई दिल्ली। भारतीय जनसंघ के फाउंडर्स में से एक रहे बलराज मधोक का निधन हो गया है। मधोक जनसंघ के प्रेसीडेंट भी रहे थे। माना जाता है कि अटल-आडवाणी से उनकी नहीं बनती थी। यहां तक कि 1973 जब लाल कृष्ण आडवाणी जनसंघ के प्रेसिडेंट थे तो उन्हें तीन साल के लिए पार्टी से निकाल दिया गया था। पीएम नरेंद्र मोदी उनको श्रद्धांजलि देने उनके राजेंद्र नगर स्थित घर पहुंचे।श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ किया जनसंघ का गठन...
 मधोक का जन्म 23 फरवरी, 1920 को स्कार्दू बाल्तिस्तान (अब पाकिस्तान) में हुआ था।
- लाहौर में पढ़ाई के दौरान वह आरएसएस से जुड़े।
- एबीवीपी की नींव भी मधोक ने 1951 में डाली थी।
- मधोक ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ मिलकर संघ परिवार की पॉलिटिकल पार्टी भारतीय जन संघ बनाई।
- जनसंघ की बंगाल ब्रांच की स्थापना श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 23 अप्रैल 1951 को की थी।
- एक महीने बाद 27 मई 1951 को जनसंघ की पंजाब और दिल्ली ब्रांच बलराज मधोक ने स्थापित की थी।
- मधोक पंजाब ब्रांच के सेक्रेट्री भी रहे और उसके बाद राष्ट्रीय संगठन की वर्किंग कमेटी के मेंबर भी रहे।
- 1966-67 में मधोक जनसंघ के प्रेसिडेंट रहे।

- पार्टी ने उनकी प्रेसीडेंटशिप में 1967 का लोकसभा इलेक्शन लड़ा। जनसंघ को इसमें अपनी सबसे बड़ी कामयाबी मिली और पार्टी ने 35 सीटें जीतीं।the news formww.bhaskar.com/news/c-271-146182-re0072-NOR.htm

0 comments:

Post a Comment