Sunday 8 May 2016

इन बैंकों में है अकाउंट तो मिलेगा डिपॉजिट का 95% तक लोन, मिलते हैं ऐसे कई ऑफर्स

By on 04:57
नई दिल्ली। बैंक में आरडी या फिर सेविंग अकाउंट होने पर आप इमरजेंसी के वक्त डिपॉजिट का 95 फीसदी तक लोन ले सकते हैं। इसके अलावा आरडी अकाउंट खुलवाने पर आप अपनी सेट लिमिट से तीन गुना ज्यादा तक पैसा हर महीने डिपॉजिट कर सकते हैं। आरडी अकाउंट पर बैंक की तरफ से चेकबुक और एटीएम कार्ड की सुविधा भी मिलती है।...



बैंक ऑफ बड़ौदा के आरडी अकाउंट पर मिलेगा 95 फीसदी तक लोन पब्लिक सेक्टर के प्रमुख बैंकों में शामिल बैंक ऑफ बड़ौदा की यथा शक्ति जमा योजना के नाम से डिपॉजिट स्कीम है। इस स्कीम के अनुसार बैंक में कोई भी व्यक्ति 100 रुपए से लेकर के 10 हजार रुपए प्रतिमाह तक शुरुआत में जमा करके अकाउंट खोल सकता है। कस्टमर इस अकाउंट में अपनी सेट लिमिट के अनुसार डेढ़ गुना अधिक तक पैसा हर महीने जमा कर सकते हैं। यानी कि आप 300 रुपए से लेकर के 30 हजार रुपए हर महीने जमा कर सकेंगे। इमरजेंसी के वक्त ले सकते हैं फायदा इमरजेंसी के वक्त कैश की जरूरत को आप अपने इस अकाउंट से पूरा कर सकते हैं। इसके लिए आप अकाउंट में डिपॉजिट के बेसिस पर 95 फीसदी का अमाउंट लोन ले सकेंगे। इसके लिए आपको हर महीने केवल 9 फीसदी की दर से इंटरेस्ट देना होगा। जितना पैसा आपने लोन अमाउंट के तौर पर लिया है वह अकाउंट की मैच्युरिटी के वक्त उसमें से काट लिया जाएगा।

Note This New From : http://money.bhaskar.com/news/MON-PERS-PFB-open-these-account-will-get-you-ninety-five-percent-of-loan-5318514-PHO.html

0 comments:

Post a Comment