Sunday 8 May 2016

अब विज्ञापनों से SME को लुभाएगा फेडएक्स

By on 05:43
नई दिल्ली : लॉजिस्टिक सेवा प्रदान करने वाली कंपनी फेडएक्स ने विश्व भर के लघु एवं मध्यम उपक्रमों(एसएमई) को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विज्ञापन आधारित नई मुहिम शुरू करने की घोषणा की। कंपनी ने जारी बयान में बताया कि इस अभियान के तहत एसएमई की सफलता पर आधारित लघु फिल्में बनायी गई हैं। इसमें तीन घरेलू एसएमई को भी शामिल किया गया है। इसमें बताया गया है कि कैसे एसएमई ने शुरुआत की और अपनी पहचान बनायी। 
 

कंपनी की उपाध्यक्ष(कस्टमर एक्सपीरियंस एवं मार्केटिंग) एमियल फेरो ने कहा, ‘‘भारत में रोजगार उपलब्ध कराने में एसएमई की हिस्सेदारी 40 फीसदी है। साथ ही सकल घरेलू उत्पाद में भी इसका योगदान 17 प्रतिशत है। फेडेक्स उन्हें वैश्विक स्तर पर लॉजिस्टिक सुविधाएँ उपलब्ध करा सकती है तथा वैश्विक बाजार में विस्तार के लिए आवश्यक सुझाव भी दे सकती है।’’ 

Note This News From : http://www.bhaskarhindi.com/News/31488/.html

0 comments:

Post a Comment